Breaking Reports

हत्या के मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर


आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम को गोली लगने से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने दो लोगो को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने 4 नामजद समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आज शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मोहल्ले में मंगलवार की शाम करीब 6:15 बजे गोली लगने से दिव्यांशु चौधरी पुत्र विजय चौधरी घायल हो गया था। घटनास्थल पर मौजूद दो लोग इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की सूचना पर मौके पर एसपी अनुराग आर्य समेत आला अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। बुधवार को कड़ी सुरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के बाद एलवल स्थित घर पर लाया गया। यहां पर पहले ही भारी फोर्स तैनात थी। सीओ सदर सौम्या सिंह, शहर कोतवाल शशिचंद चौधरी के नेतृत्व में कई दरोगा व पुलिस कर्मी तैनात थे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव को राजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक के पिता विजय चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम दिव्यांशु घर से घूमने के लिए निक्की उपाध्याय के हाता की तरफ गया था। हाता के पास सौरभ यादव उर्फ निरहू पुत्र विन्धाचल यादव, राजू यादव पुत्र मनोज, गुड्डू शर्मा पुत्र गणेश शर्मा व डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की पुत्र स्व. सुरेश उपाध्याय निवासी एलवल भी वही घूम रहे थे। ये लोग दिव्यांशु से किसी बात को लेकर गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान इन्ही में से किसी ने गोली मार दी, जिसमे दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल होकर वही पर गिर गया। आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। इस तहरीर पर पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 302, 504, 34 व एससी/एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निक्की उपाध्याय व एक अज्ञात की तलाश कर रही है।

No comments