Breaking Reports

डीएम व एसपी ने नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर समस्याओं का लिया जायजा


आजमगढ़ : शहर के उत्तरी छोर पर स्थित सरयू नदी के आसपास के गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। सगड़ी तहसील के करीब 100 गांव के हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली-पानी, राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या का सामना तो करना ही पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य अधिकारियों की टीम के साथ नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया और लोगों की मदद का आश्वासन दिया।

बुधवार को सगड़ी तहसील के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डीएम व एसपी ने स्टीमर पर बैठकर नदी के हालात का जायजा लिया और आसपास के जो प्रभावित गांव हैं उनकी भी स्थिति की जांच की। इस दौरान  जिलाधिकारी  ने बताया कि यहां पर जल स्तर नापने के लिए दो गेज बने हैं। जिसमें डिघिया गेज पर नदी खतरे के बिंदु से करीब डेढ़ मीटर सरयू नदी ऊपर है। वहीं बदरहुआ गेज पर भी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है और यहां भी लाल बिंदू से नदी 1 मीटर 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। डीएम ने बताया कि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे अभी भी बढ़ रहा है, इसीलिए सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी सुविधा से संबंधित जो भी व्यवस्था बनाई गई है उसमें और तेजी लाई लाई जाए और अगर विस्थापन की स्थिति आती है, तो उसके लिए भी प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि नदी फिलहाल खतरा बिंदु से 1 मीटर ऊपर बह रही है और अभी बढ़ रही है। वही 60 गांवों के आवागमन का रास्ता बाधित है, लेकिन अभी आबादी तक पानी नहीं पहुंचा है। वही नदी की बाढ़ से दक्षिणी छोर के गांव को बचाने के लिए बने महुला गढ़वल बांध व रिंग बांध में भी जगह-जगह रेन कट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई की जा रही है, जो भी कमियां है दिख रही हैं उनको दुरुस्त किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिविरों में पर्याप्त संख्या में दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

No comments