युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, घटनास्थल पर पहुँचे एसपी
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली लगने के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवक को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी होने पर पुलिस टीम के साथ एसपी भी घटनास्थल पर पहुँच गए। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मुहल्ले में मंगलवार की शाम 6:15 बजे 19 वर्षीय छात्र दीपांशु चौधरी पुत्र विजय चौधरी को सीने में गोली लग गई। आनन-फानन में दो लोग पुलिस को सूचना दिए बगैर ही घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां पर डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दीपांशु को अस्पताल ले आने वाले दोनों युवकों को अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर रही है। जानकारी होने पर एसपी अनुराग आर्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मौके का मुआयना किया। उनके साथ ही फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य कलेक्ट किए।
एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सीने में गोली लगने से ही मौत हुई है। किन परिस्थितियों में गोली लगी इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि गली में जहां पर दीपांशु का घर है उसके आगे प्रतिदिन कुछ युवक बैठते थे। आज भी वहां कुछ खाली बीयर की बोतलें मिली हैं। इन सब की पड़ताल की जा रही है। दीपांशु को अस्पताल ले जाने वाले युवक पुलिस को सूचना न देकर क्यों सीधे अस्पताल ले गए, इसकी जांच की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

No comments