विशेष लोक अदालत में 38 मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर किया गया निस्तारित
आजमगढ़ : नेगोशियेबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मुकदमों के निस्तारण के लिए आयोजित किए गए विशेष लोक अदालत में कुल 38 मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एन आई एक्ट के मुकदमों के निस्तारण के लिए 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चार दिन तक विभिन्न अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत सरोज ने 6 मुकदमा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 10 अनीता ने दो मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 14 अंकिता सिंह ने दो मुकदमा न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 18 प्रतिभा भाग्यश्री ने एक मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 संदीप मणि ने एक मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 20 दिलीप साहनी ने तीन मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 21 अफीफा इरफान ने तीन मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट नंबर 24 विपुल कुमार यादव ने एक मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 25 समरीन फातिमा नोमानी ने 11 मुकदमों, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 31 राकेश चौरसिया ने एक मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट फास्ट ट्रैक कोर्ट महिला अंकित सिन्हा ने सात मुकदमों का निस्तारण किया।

No comments