Breaking Reports

दो दिन से लापता वृद्ध का शव नदी में मिला


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन के पास शनिवार की दोहपर वृद्ध का शव नदी में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरदह थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी 68 वर्षीय राम बहाल यादव गुरुवार को भैंस चराने के लिए नदी की ओर गये थे। वह घर नहीं लौटे तो परिजन उसे काफी तलाश किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को परिवार के लोग बरदह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी। पुलिस जौनपुर से गोताखोर बुलाकर नदी में रामबहाल की तलाश किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार की दोपहर सरायमोहन गांव के पास नदी में उतराया हुआ शव मिला। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच कर पहचान किए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments