Breaking Reports

आजम गैंग के चार व इसरार गैंग के पांच सदस्यों को किया गया सूचीबद्ध



आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य ने गो-हत्या करने वाले दो गैंग आजम व इसरार गैंग के 9 सदस्यों को सूचीबद्ध किया है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए यह कार्रवाई की गयी है।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त आजम पुत्र युनुस निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर, वर्तमान समय में जिले में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गो-हत्या जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। यह गैंग आजम गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड डी102 होगा। इसके सदस्य नगमा पत्नी आजम, निवासी अतरकच्छा बरडीहा, कमरान पुत्र शमशाद निवासी खालिसपुर, सरफराज उर्फ गुड्डू पुत्र निशार उर्फ जैजू, निवासी कसाई टोला कस्बा जीयनपुर एवं मेराज साई पुत्र जलील अहमद निवासी खालिसपुर, थाना जीयनपुर हैं।

 एसपी ने बताया कि अभियुक्त इसरार अहमदपुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज वर्तमान समय में जिले में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गो-हत्या जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (गोवध गैंग) किया गया है। यह गैंग इसरार गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड डी- 103 होगा। इसके सदस्य इस्तेखार पुत्र स्व0 अनवर, सज्जाद पुज्ञत्र ऐनुलहक, मोहम्मद बेलला पुत्र इसरार अहमद, यासीन पुत्र मेहर अली एवं जुल्फेकार उर्फ गप्पू पुत्र शमीम निवासी करमैनी, थाना बिलरियागंज  हैं।

No comments