Breaking Reports

सांप के डंसने से पांच वर्षीय मासूम की मौत, घर में कोहराम


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्ष की बच्ची को सांप ने डंस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

बरदह थाना क्षेत्र गोपालपुर गांव निवासी हरिराम प्रजापति की पांच वर्षीय पुत्री सेजल शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया। बच्ची को इसका एहसास नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे रात नौ बजे के करीब पास ही स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर दिया। परिवार के लोग आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरिराम प्रजापति का एक पुत्र था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। इकलौती पुत्री की मौत से परिवार में कोहराम मच है।

No comments