मंगेतर ने सोशल मीडिया पर वायरल की युवती की अश्लील तस्वीरें, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवती की उसके मंगेतर ने ही अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी होने पर युवती ने मंगेतर के खिलाफ अहरौला थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।
जनपद अंबेडकरनगर की रहने वाली एक युवती की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से तय हुई थी। दोनों की मंगनी भी हो चुकी थी। आरोप है कि युवक मोबाइल दिलाने के बहाने युवती को अपने साथ लेकर गया और उसे नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती की कुछ अश्लील फोटो भी खींच ली। बाद में जब रिश्ते में कुछ खटास आई तो युवक ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इसकी जानकारी होने पर युवती व उसके परिजन जब शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे तो युवक के साथ ही परिजनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस पर युवती परिजनों के साथ अहरौला थाने पर पहुंच कर अपने मंगेतर के खिलाफ ही नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच में जुट गई है।

No comments