रास्ते पर दबंगो का अवैध कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाई
आजमगढ़ : थाना मुबारकपुर के बलिया कल्याणपुर ग्राम पंचायत में हो रहे रास्ते के निर्माण को दबंगो द्वारा अवरोधित किया जा रहा है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा चौकी इंचार्ज बनकट को दी गयी। तद्पश्चात मुबारकपुर थाने पर भी इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई भी कार्यवाई नहीं की गयी। रास्ते का प्रस्ताव प्रधान द्वारा भेज दिया गया था। जिसपर लेखपाल और कानूनगो द्वारा रिपोर्ट भी लगा दी गयी थी। लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कब्जे को कोई रोक नही पाया।
थाने पर सुलह समझौते के लिए थानाध्यक्ष द्वारा बुलाया गया था लेकिन पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही की गई, जिसमें शिकायत पक्ष के लोगों का ही चालान कर दिया गया। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश वर्मा, जयप्रकाश, परमानंद सिंह, सुबाष, शिब्बू, तेजप्रताप, राममिलन और अरुण का धारा 151 में चालान कर दिया गया। वही दूसरी पक्ष से आशीष सिंह का चलान किया गया। सभी लोगो की सगड़ी तहसील से जमानत हो गयी है। अवैध कब्जे के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी।

No comments