Breaking Reports

खेत की सिंचाई कर घर जा रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली



आजमगढ़ : तरवां क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने खेत की सिंचाई कर लौट रहे युवक को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाग निकले। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

तरवां थाना क्षेत्र के हसनपुर भरतीपुर निवासी प्रांजल यादव (21) पुत्र शशिकांत यादव घर से दूर अपने खेत की सिंचाई करने गया हुआ था। देर शाम वह खेत से पैदल ही वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद बदमाशों में से एक ने तमंचा से उसके चेहरे पर फायर कर दिया। इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उधर, वारदात के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले।आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। देर शाम चिकित्सकों ने युवक को वाराणसी रेफर कर दिया।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि घायल युवक से जानकारी प्राप्त हुई कि इसके दो पूर्व के परिचित लड़कों ने गोली मारी है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। घटना के कारण और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments