नाबालिक से गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
आजमगढ़ : पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ अप्रैल 2022 में गैंगरेप हुआ था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 8 अप्रैल 2022 को सिधारी थाने पर गुड्डू गोरिया पुत्र शाहनवाज व मो. रजफ पुत्र मेंहदी हसन के खिलाफ नाबालिग संग गैंगरेप का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पीड़ित ने दोनों आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। वादी मुकदमा की तहरीर पर नाबालिग संग गैंगरेप के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही 14 अप्रैल को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। वर्तमान में दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों द्वारा गिरोह के रूप में काम करते हुए महिला उत्पीड़न व समूल में मिल कर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध कृत्य किए गए हैं। जिस पर दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की गई।

No comments