Breaking Reports

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से खाई में गिरी कार, मां-बेटे की मौत, चार गंभीर रूप से घायल



आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पवई क्षेत्र के हमीनपुर गांव के पास सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही कार मृत कुत्ते को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जारी है।

बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर गांव निवासी रउफ आलम परिवार के साथ दिल्ली रहते हैं। कुछ दिनों पहले परिवार के साथ घर आए थे। सोमवार को रउफ (50) पुत्र मो. हामिद अपनी पत्नी शाहना परवीन (45), पुत्र मो. अनस (15), मो. असद 14 व पुत्री आमिया परवीन (16) के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। संगम विहार दिल्ली निवासी इमरान (43) कार चला रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पवई थाना के हमीनपुर गांव के पास सड़क पर मृत कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण रेलिंग तोड़ते हुए खाईं में पलट गई।

हादसे में मो. अनस व शहाना परवीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रउफ आलम, मो. असद, आमिया परवीन व मो. इमरान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पवई पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

No comments