Breaking Reports

इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार बंदी गिरफ्तार


आजमगढ़ : दो नवंबर को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फरार बंदी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके फरार होने के बाद सुरक्षा में लगे चार सिपाहियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

रौनापार थाना क्षेत्र के तुरकौली निवासी सूरज कुमार को पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह जिला कारागार में निरुद्ध था। एक नवंबर को उसकी तबीयत खराब होने पर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस लाइन के चार सिपाहियों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था। दो नवंबर की दोपहर बाद वह अचानक जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद जवानों ने सूचना कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को दी।

शहर कोतवाल शशि चंद्र चौधरी समेत शहर के चौकी प्रभारी पहुंचकर छानबीन जुट गए। पुलिस उसके गांव व घर में दबिश दी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका था। सीसीटीवी कैमरा खराब हाेने के कारण पुलिस के सामने और भी दिक्कत आ रही थी। इस बीच मंगलवार को कोतवाल को सूचना मिली कि सूरज को बवाली मोड़ के पास सुबह देखा गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहुंचकर उसे दबोच लिया।

No comments