बीच सड़क पर महिला के साथ मारपीट
आजमगढ़ : शहर कोतवाली मुख्य चौक पर पुरूष और महिला में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक व्यक्ति महिला की पिटाई कर उसे धक्का दे देता है जिससे महिला सड़क पर नीचे गिर जाती है, इसके बाद महिला खड़ी होती है और पास में मौजूद एक पत्थर से उक्त व्यक्ति पर हमला करती है। हालांकि भीड़ जुटते ही आरोपी बाइक से फरार हो जाता है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट का यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। बावजूद इसके आरोपी की पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच का निर्देश दे दिया गया है, जिससे घटना में शामिल आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा सके।

No comments