Breaking Reports

देशद्रोही गतिविधियों में शामिल व आतंकी का साथी गिरफ्तार, एटीएस कर रही पूछताछ



आजमगढ़ : जिले से बीते साल अगस्त में गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन आजमी का साथी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुबारकपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक अबु ओसामा आतंकी सबाउद्दीन के संपर्क में था। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। उससे एटीएस पूछताछ कर सकती है।

यूपी एटीएस ने कुछ माह पूर्व मुबारकपुर कस्बा के अमिलो निवासी सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाहु उर्फ दिलबर खान उर्फ बैरम खान को घर पर ही दबिश देकर गिरफ्तार किया था। उसके साथ कुछ और युवकों को भी एटीएस ने उठाया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। सबाऊ के तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की एटीएस ने पुष्टि करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था। तब एटीएस द्वारा सबाऊ के साथी ओसामा को छोड़ दिया गया लेकिन जनपद पुलिस ओसामा का सबाऊ के साथ संपर्क की पुष्टि की कवायद में जुटी रही।

 प्रभारी निरीक्षक एटीएस यूनिट आजमगढ़ द्वारा मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो निवासी अबु ओसामा को देश विरोधी राष्ट्रद्रोहात्मक बातों को समाज मे फैलाये जाने वाले लोगो के सम्पर्क में रहने एवं गिरफ्तार आतंकी सबाउद्दीन आजमी के सम्पर्क मे रहने एवं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विभिन्न मोबाइल नम्बरों एवं सोशल मीडिया ग्रुपो से जुड़े होने से सम्बन्धित पाया गया है। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल द्वारा अबु ओसामा को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

No comments