Breaking Reports

सांसद निरहुआ ने महंगाई पर सवाल पूछने पर पत्रकारों को बताया सपा प्रतिनिधि


आजमगढ़ : सोमवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सरकार के खिलाफ प्रश्न पूछने पर एक पत्रकार को सपा का प्रतिनिधि बता डाला।

सोमवार को बजट पर चर्चा को लेकर आजमगढ़ भाजपा कार्यालय में सांसद निरहुआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के बजट को जनहितकारी बताते हुए अपनी पूरी बात रखी। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने प्रश्न पूछना शुरू किया। एक पत्रकार ने जब बजट में महंगाई नियंत्रण की कोई व्यवस्था न होने की बात कही तो सांसद उखड़ गए। उन्होंने मीडियाकर्मी को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि तक बता डाला।

निरहुआ का कहना है कि आजमगढ़ की समस्याओं का समाधान करने न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आजमगढ़ में जो सड़के बननी है सब लिखकर दिया और विभाग से पास भी हुई जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाएगा। सांसद दिनेश लाल यादव का कहना है कि 50 साल से जिले की सड़कों के विकास के लिए इतना पैसा आज तक नहीं आया। हमारी सरकार आज की ही नहीं आगे की भी चिंता करती है। सबका साथ सबके विकास की बात करती है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू होने वाली है। इसके लिए लाइसेंस मिल चुका है। जल्द ही दिल्ली की टीम निरीक्षण करने आने वाली है।उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रस्ताव को शासन स्तर से स्थगित कर दिए जाने की भी उन्होंने बात कही। निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ में महायोजना अब तक लागू नहीं हुई है, जिसके चलते यहां निवेश नहीं हो पा रहा है। अब जिला प्रशासन ने महायोजना का पूरा प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जिसे जल्द से जल्द पास करा कर लागू कराया जाएगा। ताकि जिले में भी बाहर से लोग आकर निवेश कर सकें। 

No comments