Breaking Reports

बहू से रेप के आरोपी ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बहू से रेप के आरोप में ससुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता ने मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ससुर लगातार प्रताड़ित करने के साथ रेप की घटना को अंजाम देता है। इसके साथ लगातार गाली-गलौच भी करता था।

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने अपने पति पर भी अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत 10 फरवरी को दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने घटना के आरोपी ससुर को आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। इसके साथ ही जिले की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इस क्रम में आरोपी गुलाम नबबी पुत्र अब्दुल खालिद को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बड़ी अर्जेन्टी के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

No comments