Breaking Reports

नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र से पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया, 9 अगस्त को एक महिला ने लिखित तहरीर दिया कि 05/06 अगस्त की रात घर में सो रही नाबालिग पुत्री के साथ उसके पिता ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष अमरिंदर सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा था। आज रविवार को वरिष्ठ उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा मय हमराह मुखबिर की सूचना पर नैपूरा अण्डर पास वहद ग्राम नैपूरा से उक्त आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments