Breaking Reports

आजमगढ़ पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा-मऊ में भाजपा की होगी एकतरफा जीत

 

आजमगढ़ : प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मऊ में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का नामांकन कराया। मऊ से नामांकन कराकर वापस आते समय आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मऊ में दारा सिंह चौहान को सर्वसमाज का आशीर्वाद मिल रहा है। मऊ में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। आजमगढ़ में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

ब्रजेश पाठक ने कहा, केन्द्र और प्रदेश सरकार जनता की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। निश्चित रूप से इस चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। आज मऊ की जनसभा में जिस तरह से सर्वसमाज के लोगों का भाजपा को आशीर्वाद मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान एक तरफा चुनाव जीत रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है।

आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के सवाल पर डिप्टी सीएम का कहना है कि जिन जिलों में जाया जाता है, वहां के अधिकारियों के साथ बैठक की जाती है। उसी के तहत बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

No comments