डीएम व एसपी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण
आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व एसपी एसपी अनुराग आर्य ने फोर्स के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। लगभग डेढ़ घंटे तक अधिकारियों ने बैरकों को निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से समस्याओं को लेकर बातचीत भी की।
जेल में डेढ़ घंटे तक कई थानों की फोर्स ने एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल व सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी के नेतृत्व में बैरकों की तलाशी ली। इस दौरान डीएम-एसपी ने बंदियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। निरीक्षण में जेल के अंदर कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों व फोर्स के वापस लौटने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

No comments