बेटे के जन्म के बाद पिता की सड़क हादसे में मौत
आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार की खुशियां चंद घंटों में मातम में बदल गई। बेटे के जन्म के 24 घंटे बाद ही पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई।
जीयनपुर के जमीन मुहम्मदपुर गांव निवासी संदीप कुमार (24) शनिवार को अपनी ससुराल धनछुला गया था। मायके में ही उसकी पत्नी का प्रसव हुआ था।नवजात और पत्नी से मिल कर वह शनिवार देर शाम घर लौट रहा था। कैथौली-रजादेपुर मार्ग पर बड़ागांव के पास ही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
संदीप के मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संदीप दो पुत्रों का पिता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments