पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी आधारशिला
आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने इस योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र तीन स्टेशन (बनारस, वाराणसी सिटी और काशी) समेत पूर्वांचल के 10 से ज्यादा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।
रविवार सुबह कायाकल्प होने वाले सभी स्टोशनों पर विकास परियोजना का पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित भव्य कार्यक्रम में वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। वाराणसी के अलावा आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक समेत अन्य जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आर के सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, मंडल इंजीनियर सामान्य प्रेम प्रकाश कुजूर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” ने आजमगढ़ स्टेशन को पहली बार पुनर्विकास योजना में शामिल किए जाने एवं योजना का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आजमगढ़ स्टेशन पर 34 करोड़ रूपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड का चौड़ीकरण. सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, प्लेटफॉर्म पर यात्री छाजन एवं ग्रेनाइट स्टोन लगाया जायेगा। डीलक्स प्रसाधन, वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय का निर्माण किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ फूड प्लाजा बनाया जायेगा तथा प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, 01 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर का प्रावधान किया जायेगा तथा आकर्षक फसाड लाइटिंग भी लगाई जायेगी। इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।
No comments