Breaking Reports

माफिया मुख्तार अंसारी व बाहुबली रमाकांत यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी



आजमगढ़ : जनपद न्यायालय में सोमवार को माफिया मुख्तार अंसारी व बाहुबली रमाकांत यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। कोर्ट ने मुख्तार को 18 तो रमाकांत यादव को 14 अगस्त की अगली तारीख दी गई है।

तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में हुए मजदूर हत्याकांड में मुख्तार अंसारी की सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में पेशी थी। वह बांदा जेल से वीसी से कोर्ट में पेश हुआ। मामले में गवाह मनीष सिंह की गवाही हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 18 जुलाई नियत की।

वहीं एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत में बाहुबली विधायक रमाकांत यादव भी दो मामलों में फतेहगढ़ जेल से वीसी से पेश हुआ। एक मामला पवई थाना क्षेत्र में पांच अप्रैल 2006 को हुए चक्काजाम का था तो दूसरा फूलपुर कोतवाली के अंबारी बाजार में चक्काजाम का था। दोनों मामलों में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की।

No comments