चिल्ड्रेन स्कूल में छात्रा की मौत मामले में प्रधानाचार्या व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में 8 को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल
आजमगढ़ : शहर के हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में प्रधानाचार्या व शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन लामबंद हो गया है। उसने पूरे प्रदेश में आठ अगस्त को प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 31 जुलाई को चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में हुई घटना दुखद है। संगठन छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। इसके साथ ही अभिभावकों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना भी करता है। संगठन का मानना है कि जो घटना हुई है, वह नहीं होनी चाहिए। इस घटना में स्कूल के प्रधानाचार्या व शिक्षक की गिरफ्तारी को संगठन ने अनुचित ठहराया है और गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों से आठ अगस्त को स्कूल बंद रखने का आह्वान किया है। संगठन ने इस दिन सभी प्राइवेट स्कूल में दिवंगत छात्रा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है। जबकि नौ अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक व अन्य स्टाफ काली पट्टी बांध कर एकजुटता का भी प्रदर्शन करेंगे।
नौ अगस्त को बच्चों को स्कूल न भेजें : अभिभावक महासंघ
प्राइवेट स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के आठ अगस्त को स्कूल बंद करने के आह्वान के खिलाफ अभिभावक महासंघ भी सामने आ गया है। महासंघ ने अभिभावकों से अपील की है कि नौ अगस्त को वह अपने बच्चों को स्कूल न भेज कर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एकजुटता का संदेश दें। संगठन के सचिव गोविंद दुबे ने जारी अपील में कहा कि प्रबंधक एसोसिएशन के आह्वान के खिलाफ अभिभावकों को भी एकजुट होना होगा। तभी इनकी हिटलर शाही समाप्त होगी।

No comments