एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सुविधाएं, आधुनिक होगा आजमगढ़ रेलवे स्टेशन : सांसद निरहुआ
आजमगढ़ : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना लॉन्च किया। जिसमें रेेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जायेगा। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि अगले 50 वर्षों की जरूरत को देखते हुए स्टेशन की नई डिजाइन तैयार की गई है। ऐसे में स्टेशन पर लोग सेल्फी लेने के लिए जरूर मजबूर हो जाएंगे।
सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों में शामिल आजमगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला पीएम ने रखी है। मोदी सरकार में भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। सांसद ने कहा कि योजना में उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इनमें आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है। कहा कि योजना के तहत 34 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।
आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जाएगा। एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, प्लेटफाॅर्म पर यात्री शेड व ग्रेनाइट स्टोन लगाया जाएगा। डीलक्स प्रसाधन, वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां फूड प्लाजा बनेगा और प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 12 मीटर चौड़ा एफओबी, एक लिफ्ट व चार एस्केलेटर की योजना भी है। आकर्षक फसाड लाइट भी लगाई जाएगी।

No comments