डॉक्टर से 60 लाख की रंगदारी मांगने वाला पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना अंतर्गत उकरौड़ा सर्विस लेन पर शनिवार की सुबह पुलिस व अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चिकित्सक से 60 लाख रूपए की रंगदारी मांगा था।
पुलिस के अनुसार, शहर के मुहल्ला गुलामी का पूरा निवासी चिकित्सक डा. सजय कुमार यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया कि 9 अक्टूबर को प्रातः एक अज्ञात नम्बर से फोन करके 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। दुबारा 10 अक्टूबर को फोन आया और तीसरी बार 11 अक्टूबर को 40 लाख की रंगदारी देने की बात की गई तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
जनपद पुलिस शनिवार की सुबह क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुबारकपुर थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे विजरवा अंडरपास के पास पुलिस टीम मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि की एक शातिर अपराधी उकरौड़ा सर्विस लेन से गुजरने वाला है। जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर लिया। कुछ ही देर में एक बदमाश आता हुआ दिखा। पुलिस को देखते ही उसने फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान अम्मार उर्फ निजात निवासी बनकट थाना मुबारकपुर के रूप में की गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गिरफ्तार आरोपी अम्मार ने बताया कि मेरे पिता सुभान अहमद पूर्व में डाक्टर संजय यादव के घर पर फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे और ग्राम बनकट में डाक्टर संजय कुमार यादव के फार्म हाउस की बाउन्ड्री निर्माण में भी कार्य कर रहे थे। पिता के कार्य करने के कारण ही आरोपी अम्मार उर्फ निजात डाक्टर संजय कुमार यादव से परिचित हो गया था तथा उनके फार्म हाऊस व घर भी जाता था। इनकी सम्पत्ति देखकर मैंने सोचा कि इनसे फोन कर के डरा धमकाकर पैसे की मांग करने से कुछ पैसा मिल जाएगा इसलिए मैंने घटना की।
No comments