झाड़ी में मिला युवक का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव सड़क के किनारे मिला, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अहरौला क्षेत्र के सकतपुर बरामदपुर गांव के सिवान में सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव लोगों ने देखा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कवायद में जुट गई। काफी प्रयास के बाद ही उसकी पहचान नहीं हो सकी। युवक के गले पर नुकीले व धारदार हथियार से चोट के निशान थे। शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट साफ दिख रहा था। लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई।
एसपी यातायात भी मौके पर पहुंचे और मुआयाना किया। पुलिस ने युवक के शव को भी अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
No comments