Breaking Reports

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला मजिस्ट्रेट गिरफ्तार

 


आजमगढ़ : सिधारी थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी वाले एक व्यक्ति को हाइडिल चौराहे से मजिस्ट्रेट लिखी कार के साथ पकड़ा। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ ही सचिवालय का आईकार्ड आदि भी बरामद हुआ है। वह सचिवालय का पूर्व में संविदाकर्मी रह चुका है।

सिधारी थाने में शनिवार को पठानटोला मुहल्ला निवासी कासिफ ने तहरीर दिया कि सीतापुर जिले के लहरपुर तहसील अंतर्गत धकेरा गांव निवासी जियाउल इस्लाम सिद्दीकी ने जाहिद उर्फ गोलू को नौकरी दिलाने के नाम पर छल, कपट व धोखाधड़ी कर कुल 14 लाख रुपये हजम कर गया है। अब तक न तो नौकरी दिलाया न ही पैसा ही वापस कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुट गई।

रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपी जियाउल इस्लाम को हाइडिल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 95 हजार रुपये नकद, सचिवालय का दो आईकार्ड, फर्जी आधार कार्ड, मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगी कार व तीन मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि 2001 में वह सचिवालय में बतौर संविदाकर्मी तैनात हुआ। 2015 में छटनी के दौरान उसे बाहर कर दिया गया। इसके बाद वह फर्जी परिचय पत्र मजिस्ट्रेट के नाम से बनवा कर अपनी गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखवा लिया। इसके बाद उसने घूमघूम कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की कवायद में जुट गया।

No comments