गल्ला कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपी मुठभेड़ में घायल
आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम गाजीपुर जनपद के गल्ला कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे उक्त हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक को बरामद किया है।
एसपी सीटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना मार्ग पर शनिवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है। उक्त बदमाश की पहचान रामकिशुन यादव पुत्र रामजी यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन के रूप में की गई है। यह बदमाश मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई व्यवसाई की हत्या के मामले में वांछित था। इसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
13 अक्टूबर को गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के बरेहता निवासी पिंटू जायसवाल (38) की मेहनाजपुर की ओर से देर शाम बाइक से घर लौटते समय रास्ते में लालमऊ वन के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनास्थल पर पहुंचे पिंटू के छोटे भाई अखिलेश जायसवाल ने बताया कि भैया ने मेहनाजपुर क्षेत्र के रामपुर जमीन पाल्हन में कुछ वर्ष पूर्व जमीन का बैनामा लिया था। इस जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पिंटू की हत्या की गई है। वहीं इस मामले में वांछित चल रहे योगेश और रामकिशुन द्वारा रामपुर जमीन पाल्हन गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन का निर्माण कराया गया था। जिसे शनिवार को दिन में ध्वस्त कराया गया है।
No comments