फाइनेंस कर्मी से लूट में शामिल 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार ईनामी लुटेरा घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, तीन खोखा एवं एक कारतूस के साथ ही 22 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट से लूट की घटना में फरार चल रहा था।
अहरौला क्षेत्र के बहेरा नहर मार्ग पर बीते 24 अगस्त को गोरखपुर जनपद निवासी एवं फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट रणविजय चौहान के साथ असलहे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से लगभग एक लाख बाइस हज़ार रुपये, टैबलेट, मोबाइल फोन तथा बायोमेट्रिक लूट लिए थे। पीड़ित द्वारा इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अहरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।
घटना की छानबीन के दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने बीते 6 अक्टूबर को इस वारदात में शामिल क्षेत्र के जियरोपुर ग्राम निवासी अनूप उर्फ रितिक यादव, शाहपुर चगौना गांव निवासी स्पर्श उर्फ नन्हें और अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत करमुल्लापुर निवासी सतेन्द्र यादव उर्फ छोटू की गिरफ्तारी करते हुए लूटी गई रकम के 8300 रुपये, एक मोबाइल फोन तथा बाइक बरामद किया। विवेचना के दौरान इस घटना में शामिल रहे स्थानीय सुखीपुर ग्राम निवासी विकास यादव एवं अंबेडकरनगर जिले के करमुल्लापुर निवासी राहुल यादव के नाम प्रकाश में आए। दोनों की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस के दबाव का नतीजा रहा कि बीते 12 अक्टूबर को फरार चल रहे विकास यादव ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।
एसपी अनुराग आर्य ने फरार चल रहे अभियुक्त राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए उस पर 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह अहरौला थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि इनाम घोषित राहुल यादव क्षेत्र के खादारामपुर गांव के समीप मौजूद है। थाना प्रभारी ने तहबरपुर थाना प्रभारी मधु पनिका से इस बात को साझा करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचने को कहा। बताए गए स्थान की घेरेबंदी कर जब आगे बढ़ी तो पुलिस देख पुलिया पर बैठा बदमाश फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में ईनामी बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
No comments