गोवध व मादक पदार्थ की तस्करी से सम्बन्धित दो गैंग पंजीकृत, पशु क्रूरता मामले में दो पर ईनाम घोषित
आजमगढ़ : आज सोमवार को एसपी अनुराग आर्य द्वारा गोवध व मादक पदार्थ तस्करी से सम्बन्धित दो गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें गोवध से 04 व मादक पदार्थ तस्करी संलिप्त दो अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।
निजामबाद थाना क्षेत्र के फरिहा कसाई मुहल्ला निवासी अभियुक्त अबूशाद उर्फ जुम्मन पुत्र मंजूर अहमद, जो वर्तमान समय में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध व गोवंश की तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड डी- 205 होगा। इस गैंग में फरिहा कसाई मुहल्ला निवासी अब्दुल रब उर्फ वसीउल्लाह पुत्र मंजूर अहमद, अब्दुला एवं बैतुल्ला पुत्रगण लल्लू उर्फ रिजवान शामिल है।
तरवां : देवगांव थाना क्षेत्र के पल्हना निवासी अभियुक्त राजू गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगारी, जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए मादक पदार्थ तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (मादक पदार्थ तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड डी-206 होगा। इस गैंग का सदस्य राजू गुप्ता का पिता त्रिवेणी गुप्ता है।
दो फरार अभियुक्तों पर 10-10 हजार का नकद पुरस्कार घोषित
बरदह : आज सोमवार को एसपी अनुराग आर्य द्वारा थाना बरदह पर पंजीकृत गोवध व 11 पशु क्रू0अधि0 में फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से प्रत्येक अभियुक्त पर 10-10 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गया। जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ेगांव कोहड़ा निवासी रोहित यादव पुत्र लालबहादुर यादव एवं विपिन यादव पुत्र झन्नू यादव पर एसपी ने 10-10 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया है।
No comments