घरेलू बिजली बकाएदारों के नहीं काटे जाएंगे कनेक्शन-ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा
आजमगढ़ : यूपी के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अब घरेलू बिजली बकायेदारों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। पूर्व में शासन के आदेश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अब किसी भी गरीब बकाएदार के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। सगड़ी तहसील क्षेत्र के पातालनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ के समापन के अवसर पर पत्र प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को जीत मिलेगी। केंद्र में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए की लड़ाई किसी गठबंधन से नहीं है। इंडिया गठबंधन फ्यूज बल्ब की झालर है। ऐसी झालर को आप लोग दिवाली पर न लगाएं। इंडिया गठबंधन बनते ही कांग्रेस, सपा सहित कई पार्टियों में दरार पड़नी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दलित, अति पिछड़े, पिछड़े वर्ग के लोग बीजेपी के साथ हैं। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कार्यकर्ताओं के दम पर ही यूपी की सभी सीटें जीतेंगे। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गरीबों और शोषितों की सरकार है।
No comments