अपराधियों पर एसपी की बड़ी कार्यवाही, पंजीकृत किए चार गैंग
आजमगढ़ : जिले के 13 शातिर अपराधियों पर एसपी ने बड़ी कार्यवाही की है। इन अपराधियों द्वारा किए जाने वाले अपराध पर लगाम को लेकर चार गैंग पंजीकृत किए गए है। जिसमें लीडर व सदस्यों को चिन्हित किया गया है। इन चारों गैंगों में पशु तस्करी, शराब तस्करी, गोवध आदि से संबंधित अपराधी शामिल हैं।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शातिर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर गैंग पंजीकृत करने के साथ ही उनके लीडरों व सदस्यों को चिन्हित किया गया है। इसमें पशु तस्करी के छह, आपराधिक तीन, गोवध व शराब तस्करी के दो-दो शातिर अपराधी शामिल हैं। पहला गैंग रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर के नाम से पंजीकृत किया गया। इस गैंग को डी-207 कोड दिया गया। यह गैंग पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता है। इस गैंग का मुखिया रामचेत है, तो वहीं सदस्यों के रूप में मो. आरिफ निवासी सारैन थाना अहरौला, शेरू उर्फ अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, इंदल निषाद, विरेंद्र निषाद व गीता देवी निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर चिन्हित किए गए हैं।
दूसरा गैंग अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह निवासी लहुआकला थाना कोतवाली देवगांव के नाम से पंजीकृत करते हुए डी-208 कोड एलॉट किया गया। इस गैंग का मुखिया अभिषेक सिंह है। इस गैंग द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस गैंग के सदस्य के रूप में रोशन यादव निवासी रसूलपुर थाना तरवां व विपिन यादव निवासी जमुई थाना कोतवाली देवगांव को चिन्हित किया गया है।
तीसरा गैंग बबलू उर्फ मामुन निवासी शहरिया थाना निजामाबाद के नाम से पंजीकृत हुआ। जिसे डी-209 कोड दिया गया। इस गैंग द्वारा गोवध कराया जाता है। इस गैंग के सदस्यों के रूप में अब्दुल अजीज उर्फ लंगड़ निवासी शहरिया थाना निजामाबाद को चिन्हित किया गया है।
वहीं चौथा गैंग अंगद यादव उर्फ लाला यादव निवासी आखापुर थाना कंधरापुर के नाम से पंजीकृत हुआ। जिसे डी-210 नंबर कोड दिया गया। यह गैंग शराब तस्करी के अपराध से जुड़ा हुआ है। इस गैंग के सदस्य के रूप में राकेश यादव निवासी औरंगाबाद थाना कंधरापुर को चिन्हित किया गया है।
No comments