रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जानें किन पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
RRB NTPC 2024 : रेलवे में नौकरियों की बंपर भर्ती आई है। आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NPTC Graduate Level Recruitment 2024) के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू हो चुका है। वहीं, इंटरमीडिएट लेवल के लिए आवेदन 21 सितंबर से शुरू होगा। ग्रेजुएट लेवल के लिए विभिन्न पदों पर 8113 वैकेंसी है। जबकि इंटरमीडिएट लेवल की 3,445 वैकेंसी है। रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर जाकर करना है।
RRB NTPC 2024 : इन पदों पर होगी भर्ती
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 के जरिए चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद , स्टेशन मास्टर के 994 पद, गुड ट्रेन मैनेजर के 3144 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पद और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 732 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
न करें ये गलती
उम्मीदवार रेलवे के जिस जोन से अप्लाई करना चाहते हैं, उसी के अनुरूप फॉर्म भरें। इसके लिए आपको जोन वाइज वैकेंसी की डिटेल्स देखनी होगी।अभ्यर्थी आरआरबी की जिस जोन से अप्लाई करेंगे उनका एग्जाम सेंटर और सेलेक्शन उसी के अनुरूप होगा। इसके अलावा फॉर्म भरते समय अपनी श्रेणी का भी खासतौर से ध्यान रखें। अगर आप किसी तरह की गलत जानकारी भर देते हैं, तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
RRB NTPC Application Form Step By Step: ऐसे करें आवेदन
- आरआरबी एनटीपीसी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
- अगर आप पहली बार आरआरबी भर्ती में अप्लाई कर रहे हैं, तो Apply सेक्शन में जाकर Create an Account के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी यूजरआईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
- अब आपके सामने एनटीपीसी फॉर्म भरने के लिए डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर लें।
- शैक्षिक जानकारी दर्ज करने के बाद अपलोड प्रोफाइल डॉक्यूमेंट सेक्शन में आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- फोटो का साइज 30KB से 70KB और सिग्नेचर 50mm x 20mm साइज 30KB से 70 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- सबसे आखिरी में प्रेफेरेंस का चुनाव करें और एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
- फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें- Click here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें - Click here

No comments