रामनगरी में अखिलेश यादव पर भड़के मुख्यमंत्री योगी, जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे
अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी जमकर हमला बोला। कहा, आज भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है। माफियाओं के आगे सरकार नाक रगड़ती थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अयोध्या के विकास से समाजवादी पार्टी परेशान है। सीएम ने कहा कि त्रेतायुग में भी यही हुआ था। रामद्रोही कभी भी अयोध्या का विकास नहीं होने देना चाहते।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अयोध्या को एक हजार चार करोड़ 74 लाख 63 हजार की कुल 83 परियोजनाओं की सौगात देते हुए लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को रामभक्तों के लहू से सींचने का काम किया है वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है बल्कि विकास परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के बदले 1700 करोड़ रुपये का मुआवजा लोगों को दिया गया है।
सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि यूपी देश के विकास का ग्रोथ इंजन है। 2017 के पहले प्रदेश के विकास में बैरियर था। 2017 के पहले गरीबों का भोजन सपा के गुंडे ले जाते थे। सीएम ने हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी माफिया हैं, वह सपा से जुड़े हुए थे। सपा की सरकार के कार्यकाल में माफिया की सरकार चलती थी। माफिया के सामने नाक रगड़ने वाला आज संत-महात्माओं को माफिया कहता है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 में सरकार बनने के बाद एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाई। सपा के माफिया और गुंडों ने जो जमीन कब्जा की थी। 64,000 हेक्टेयर जमीन को इनके कब्जे से मुक्त कराया। जब गुर्गों से जमीन को मुक्त कराएंगे, तो सरगना को तो परेशानी तो होगी ही।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते। इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है, जिसके ये पात्र हैं। माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति, आज भारत की 'संत परंपरा' को माफिया कहता है।
अयोध्या के दीपोत्सव से सपा के मुखिया और पाकिस्तान को तकलीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में हर साल होने वाले दीपोत्सव से रामभक्तों को खुशी होती है पर इससे सिर्फ दो लोगों को तकलीफ होती है एक सपा के मुखिया को दूसरे पाकिस्तान को। पाकिस्तान को पता है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दिया मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की सामर्थ्य भी रखता है। क्योंकि, इन्हें पता है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप देश को रोशन करेगा। अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता के लिए जाने जाने वाली सपा को भी परेशानी होने लगती है। ये डकैती डालते हैं, तो अंधेरा इनको चाहिए। सीएम योगी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद चौथी बार अयोध्या पहुंचे। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की पहली जनसभा हुई है। सीएम ने इस दौरान 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
No comments