Breaking Reports

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न, 83 मेधावियों को मिला मेडल

 


आजमगढ़ : जिले के महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में सोमवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। जिन्होंने 83 मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्ष 2023-24 हेतु कला वर्ग के एमए/बीए, विज्ञान वर्ग के एमएससी/बीएससी, वाणिज्य वर्ग के एमकॉम/बीकॉम/बीबीए, लॉ के एलएलएम/एलएलबी, शिक्षा के एमएड/बीएड/बीपीएड, कृषि के एमएससी एजी के कुल 83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया, जिसमें 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें, कुलगीत लिखने वाले प्रोफेसर श्री जगदम्बा दूबे जी को महाहिम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही आंगनबाडी के 24 बच्चे, 5 प्रधानाध्यापक, 8 अध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर कुलाधिपति ने सम्मानित किया। मऊ जनपद से पधारे 5 किट धारकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



कुलगीत के रचनाकार को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के उपरांत कुलाधिपति द्वारा डिजीलॉकर अंक पत्र एवं उपाधि का समावेशीकरण करते हुए रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया गया। सबसे खूबसूरत पल उस समय दिखा जब आंगनवाड़ी, प्राइमरी स्कूल, कंपोजिट विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को महामहिम ने किट व प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्यार एवं दुलार दिया।

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राघवेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि ने अपने गरिमामयी उद्बोधन में विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के लिए कुलपति के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री प्रदेश सरकार ने प्रथम दीक्षांत की बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शिलान्यास से लेकर उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जनपद के ख्याति साहित्यकारों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रति अपने विचार का उल्लेख करते हुए कुलाधिपति जी को अवगत कराया कि 83 गोल्ड मेडल में 75 प्रतिशत बेटियां हैं। अंत में उन्होंने उपाधि प्राप्त छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विश्वविद्यालय को प्रथम दीक्षांत की बधाई देते हुए बेटियों के प्रति एवं प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को धरातल पर उतराने वाले विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सभी प्राध्यापकों के प्रति आभार व्यापित किया। साथ यह उम्मीद भी जताई कि विश्वविद्यालय एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। कुलसचिव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। महामहिम ने दीक्षांत समारोह के अंत की घोषणा की।

No comments