Breaking Reports

4.82 लाख की लूट निकली मनगढ़ंत, पुलिस ने किया युवक की साजिश का पर्दाफाश



आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बैंक का लोन चुकाने से बचने के लिए डायल 112 पर 4,82,000 रुपये की लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सूर्यप्रकाश नामक व्यक्ति ने बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे पुलिस के डायल 112 पर लूट की सूचना दी। बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के मतौलीपुर बाईपास से वह ऑटो से जा रहा था। इस दौरान दो बाइक से पांच लोग आए और उसके पास बैग में मौजूद 4,82,000 रुपये लूटकर भाग गए। सूचना मिलते ही सिधारी थाना, शहर कोतवाली और एसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कोई भी बाइक ऑटो के पीछे नजर नहीं आया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ऑटो चालक सूर्यप्रकाश ने सच्चाई बताई।

एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपी ने कर्ज से बचने के लिए लूट की कहानी रची। पुलिस ने तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर सत्यता का खुलासा किया। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments