Breaking Reports

स्कूल के डायरेक्टर पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का आरोप



आजमगढ़ : अंजान शहीद स्थित जैश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मिर्जा असद वेग पर स्कूल की रिसेप्शनिस्ट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मिर्जा असद वेग पर छेड़खानी, नौकरी से निकालने की धमकी और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीडि़ता ने बताया कि वह विद्यालय में 2019 से 2024 तक रिसेप्शनिस्ट थी। डायरेक्टर ने स्टाफ के चले जाने के बाद विद्यालय में कार्य के बहाने उसे रोककर छेड़खानी की। जब उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से करने की कोशिश की तो डायरेक्टर ने उसे बदनाम करने की धमकी दी और नौकरी से निकाल दिया। वहीं मऊ में जाकर बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जीयनपुर कोतवाली में पीड़िता की तहरीर पर डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

डायरेक्टर के भाई मिर्जा यासीर वेग ने आरोपों को निराधार बताया है। कहा कि डेढ़ वर्ष पहले पैसे के हेरा फेरी और विद्यालय के डिस्पिलिन पालन न करने पर रिसेप्शनिस्ट को निकाल दिया गया था। इसके बाद दोबारा रखने के लिए धमकी दी जा रही थी। इसकी शिकायत एसएसपी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर 2 महीने पहले दर्ज कराई थी। उसी के चलते युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है।

No comments