Breaking Reports

कोलघाट के पास जल निकासी की समस्या पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश



आजमगढ़ : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला गंगा समिति की कार्यवाही में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, जल निगम नगरीय को नोडल नामित करते हुए मुबारकपुर एवं बिलरियागंज में प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की डी0पी0आर0 इस माह के अन्त तक तैयार करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां एस0टी0पी0 निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है, वे अपने प्रस्ताव प्रेषित करना शुरू करें।

कोलघाट के पास जल निकासी की समस्या पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए बंधे के किनारे नाला निर्माण के प्रस्ताव पर अपर जिलाधिकारी एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर भूमि उपलब्धता का परीक्षण करें।

उन्होने कहा कि नदी की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी विभागों से सहयोग एक स्वच्छता अभियान की आवश्यकता है। इस प्रयास में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आंमत्रित किया जाना चाहिये। उक्त के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड (सदस्य जिला गंगा समिति) को कार्ययोजना प्रेषित करने हेतु निर्देश दिया गया।

No comments