आज़मगढ़ मंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल, अखिलेश यादव का सरकार पर वार
आजमगढ़ : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आज़मगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में एक मरीज ऑक्सीजन मास्क लगाए जमीन पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। यह दृश्य न केवल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहा है। वहीं मामले की जांच कर स्वास्थ्य विभाग के एसआईसी ने सफाई दी है।
वायरल वीडियो में एक टीबी मरीज, जो ऑक्सीजन पर था, अस्पताल के फर्श पर बैठा हुआ दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “स्वास्थ्य मंत्री जी को ये मरीज दिख रहा है क्या?”
चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि इस तरह से किसी मरीज का वीडियो बनाने बेहद गलत है। कारण कि यह मरीज का निजी मामला है। उसकी गोपनियता है। ऐसे में किसी का वीडियो बनाकर वायरल करना गलत है। इस मामले में सिस्टम इंचार्ज को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि आखिर कोई अंदर आकर कैसे वीडियो बना सकता है। मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं। टीबी वार्ड में दूसरे बेड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। यदि मरीज को यहां आराम नहीं मिलेगा तो उसे उच्च स्तर के इलाज के लिए रेफर कर दिया जाएगा।
No comments