Breaking Reports

पति से तलाक लिए बिना ही 3 बच्चों की मां ने प्रेमी से की कोर्ट मैरिज



आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने पति से तलाक लिए बिना ही दूसरे युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना ने न केवल उस परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना दिया है।

बरदह थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की शादी 28 नवंबर 2013 को जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। दोनों से दो बेटे और एक बेटी हुई। उक्त व्यक्ति परिवार का भरण-पोषण करने के लिए 15 जनवरी 2025 को बिहार चला गया। इधर, उसकी पत्नी सास और बच्चों संग घर रह रही थी। इस बीच, एक युवक से उसका जुड़ाव हो गया। प्रेमी उसके घर आने-जाने लगा। 

20 जुलाई को उक्त विवाहिता ने अपनी 12 साल पुरानी शादी को भूला कर अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी जानकारी बिहार में नौकरी कर रहे पति को जब हुई तो वह घर आया तो देखा, पत्नी और उक्त युवक के साथ मिली। पीड़ित ने प्रकरण की जानकारी अपनी सास व साले को दी। ससुराल से आए परिजनों ने अपने बेटी को भला-बुरा कहा और गांव के संभ्रांत लोगों के सामने पंचायत हुई।

दोनों को अपने घर से उसके सारे सामान के साथ भेज दिया। उक्त घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। पति ने इस संबंध में उन्हें बताया कि ये दोनों अगर साथ रहना चाहते हैं तो मैं पत्नी का त्याग करता हूं।

No comments