भाजपा नेता पर शिक्षक के कथित अपहरण और पिटाई का आरोप
आजमगढ़ : शहर के निराला नगर निवासी एक शिक्षक ने भाजपा नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। दावा किया है कि 23 जुलाई की शाम को उन्हें ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के पास से जबरन अगवा कर लिया गया, तीन घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया और फिर आधी रात के बाद फेंक दिया गया। वहीं, भाजपा नेता ने आरोपों को निराधार बताया है।
क्या है मामला?
शहर के निराला नगर निवासी और एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक श्याम बिहारी पाठक के अनुसार, 23 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे वह ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के पास खड़े थे, तभी बिना नंबर की एक फार्च्यूनर कार वहां पहुंची। गाड़ी में पंकज मोहन सोनकर समेत अन्य लोग सवार थे। पाठक का आरोप है कि पंकज ने पिस्टल तान दी और जबरन उन्हें गाड़ी में खींचने लगे। वहां मौजूद लोग और पुलिस चौकी के दरोगा ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने धक्का-मुक्की कर पाठक को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और भाग निकले।
बंधक बनाकर मारपीट
पीड़ित शिक्षक का दावा है कि उन्हें निजामाबाद बाजार स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में तीन घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया और फिर पूरी रात उन्हें शहर में घुमाया गया। अंत में हरबंशपुर मंदिर के पास एक कमरे में रखा गया और देर रात ब्रह्मस्थान में डॉ. जावेद की क्लीनिक के सामने फेंक दिया गया। इस घटना के बाद वह घायल हो गए थे, जिसका इलाज करा रहे थे। 25 जुलाई को कुछ सामान्य होने पर एसपी और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
नेता ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इस पूरे मामले में नामजद भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा, “ब्रह्मस्थान जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके से किसी का अपहरण करना संभव नहीं है। यह पूरी कहानी गढ़ी गई है। उन्होंने श्याम बिहारी पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाठक ने तहबरपुर ब्लॉक के एक विद्यालय में एक महिला अध्यापिका से छेड़खानी की थी और अपने सहकर्मी शिक्षकों के साथ मिलकर महिला शिक्षिकाओं को लेकर अश्लील बातें करते हैं।। पंकज सोनकर ने दावा किया कि उनके पास इसका ऑडियो सबूत भी है। इसी को लेकर उन्हें विद्यालय जाकर समझाया था लेकिन अपहरण की घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है।
इस मामले में पुलिस अब दो पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। एक ओर शिक्षक के अपहरण और मारपीट का आरोप है, तो दूसरी ओर भाजपा नेता शिक्षक पर महिला उत्पीड़न और अश्लीलता के आरोप लगा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में सच्चाई किसके पक्ष में सामने आती है। इस पूरे प्रकरण ने जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा को तेज कर दिया है।
No comments