Breaking Reports

आजमगढ़ मंडल में चयनित 22 सरकारी टीचर बर्खास्त- अब FIR तो होगी ही, मिली हुई तनख्वाह भी लौटानी पड़ेगी



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री और मार्कशीट के सहारे नौकरी पाने वाले अध्यापकों पर बड़ा एक्शन लिया है। विभाग ने आजमगढ़ मंडल में चयनित 22 शिक्षकों को टर्मिनेट किए जाने का फैसला लिया है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि नियुक्ति के दौरान इन्होंने जो डॉक्युमेंट जमा किए थे, वो फर्जी पाए गए हैं। इनसे अब तक मिला वेतन भी वापस लिया जाएगा और FIR दर्ज कराने के आदेश भी दिए गए हैं। ये सारी नियुक्तियां 2014 की हैं।

साल 2014 में सपा सरकार के कार्यकाल में विज्ञापन निकला था और 2016 में सहायक अध्यापक (पुरुष-महिला) के पदों पर भर्ती हुई थी। इनमें से ज्यादातर शिक्षक आज़मगढ़ मंडल के अलग-अलग जिलों में तैनात किए गए थे। कुछ की नियुक्ति अन्य जिलों से ट्रांसफर होकर यहाँ आई थी। लेकिन हाल ही में जब शिक्षा विभाग ने कागज़ात की बारीकी से जांच-पड़ताल की, तो सारा खेल खुल गया। कई अध्यापकों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट फर्जी निकले। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं और प्रेस रिलीज जारी करके पूरी लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी।

टर्मिनेट हुए अध्यापकों की सूची

क्र०सं० नाम पदनाम/विषय विद्यालय का नाम
1विनय कुमार यादवसहायक अध्यापक-गणित / विज्ञानराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवदह, मऊ
2पवन कुमारसहायक अध्यापक जीव विज्ञानराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कबूलपुर बाराबंकी
3अतुल प्रकाश वर्मासहायक अध्यापक-अंग्रेजीराजकीय हाईस्कूल काजीबेहटा, बाराबंकी
4अंकित वर्मासहायक अध्यापक-गणित / विज्ञानराजकीय हाईस्कूल काजीबेहटा, बाराबंकी
5लक्ष्मी देवीसहायक अध्यापिका-हिन्दीराजकीय हाईस्कूल रसूलपुर बाराबंकी
6विवेक सिंहसहायक अध्यापक-जीव विज्ञानराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चककुचाई, मऊ
7राज रजत वर्मासहायक अध्यापक-गणित / विज्ञानराजकीय इण्टर कालेज, सैरपुर, लखनऊ
8रोहिणी शर्मासहायक अध्यापिका अंग्रेजीराजकीय बालिका इण्टर कालेज बेहटा बी०के०टी०, लखनऊ
9अमित गिरिसहायक अध्यापक-सामान्य विषयराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडोना बुलन्दशहर
10रूचि सिंघलसहायक अध्यापिका अंग्रेजीराजकीय हाईस्कूल सोना सहारनपुर
11प्रियंकासहायक अध्यापिका गृह विज्ञानराजकीय हाईस्कूल दानापुर कयामपुर, बाराबंकी
12नूतन सिंहसहायक आध्यापिका अग्रेजीराजकीय बालिका हाईस्कूल पुलन्दर कानपुर देहात
13दीपा सिंहसहायक अध्यापिका हिन्दीराजकीय बालिका हाईस्कूल गीतवां मझवा. मीरजापुर
14अनीता रानीसहायक अध्यापिका हिन्दीपं० दीन दयाल उपाध्याय रा०मा०ई० का० कटिहारी बडराव, मऊ
15प्रीति सिंहसहायक अध्यापिका अंग्रेजीराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव, आजमगढ़
16नन्दिनीसहायक अध्यापिका गृह विज्ञानराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सई जलालपुर, जौनपुर
17आनन्द सोनीसहायक अध्यापक-अंग्रेजीराजकीय इण्टर कालेज जैदपुर, बाराबंकी
18गीतासहायक अध्यापिका हिन्दीराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली आजमगढ़
19सलोनी अरोरासहायक अध्यापिका अंग्रेजीराजकीय हाईस्कूल मित्तई देवा, बाराबंकी
20किरन मौर्यासहायक अध्यापिका सामान्य विषयराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकइल, बलिया
21रूमन विश्वकर्मासहायक अध्यापक-सामान्य विषयराजकीय बालिका इण्टर कालेज बगवार आजमगढ़
22सरिता मौर्यासहायक अध्यापक-सामान्य विषयराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजौली, बलिया

इस मामले में 20 अगस्त को शिक्षा निदेशक, यूपी की ओर से एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें ऐक्शन के लिए उन जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है, जिनके दायरे में ये 22 शिक्षक पोस्टेड हैं। ये शिक्षक जौनपुर, बलिया, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर. बाराबंकी, सहारनपुर और लखनऊ जैसे जिलों में नियुक्त हैं। प्रेस नोट में बताया गया है कि 21 अप्रैल 2014 को स्नातक वेतनक्रम में पुरुष और महिला संवर्ग में शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था।  आजमगढ़ मंडल में निकाला गया ये विज्ञापन सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती का था। जो आवेदन आए उनकी मेरिट बनाकर काउंसिलिंग के माध्यम से ये खाली पद भरे गए थे। बाद में जब इन कैंडिडेट्स के डॉक्युमेंट की जांच हुई तो वो फर्जी निकले।

No comments