Breaking Reports

विकास कार्यों की जाँच करने गई जाँच टीम के सामने दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट



आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मईखरगपुर में विकास कार्यों की जाँच करने के लिए गई जाँच टीम के सामने ही दो पक्ष आपस में भीड़ गये और जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित अजय राय ने थानाध्यक्ष गंभीरपुर को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के ही अशुतोष राय, नवीन राय, पीयूष राय और अभिषेक राय दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। इन सभी ने प्रधानी रंजिश के चलते अजय राय और उनके परिवार पर हमला किया।

मारपीट में उनके भाई संजय राय और पंकज राय को भी गंभीर चोटें आईं। वहीं, पीड़ित का चश्मा तोड़कर आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया गया। इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना गांव के लोगों ने देखी। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है।

इस संबंध में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मामला थाना गंभीरपुर के ग्राम मईखरगपुर का है। प्रधान की जांच करने शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच टीम गांव पहुंची थी। जांच के दौरान शिकायतकर्ता पक्ष ने प्रधान पक्ष के लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पर विरोध हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

 पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गंभीरपुर थाना पुलिस ने अशुतोष राय, नवीन राय, पीयूष राय और अभिषेक राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पीड़ित पक्ष के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।

No comments