लेखपाल निलंबित : विवादित भूमि पर बिना आदेश कब्जा परिवर्तन व अधिकारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार का आरोप
आजमगढ़ : मेंहनगर तहसील के एक लेखपाल को विवादित भूमि पर अनधिकृत कब्जा परिवर्तन और अधिकारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम प्रशांत कुमार ने की। उन्होंने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से राजस्व कार्यालय से संबद्ध कर दिया।
तहसील दिवस के दौरान लखनपुर निवासी रामबचन पुत्र बनवारी ने ने एक प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिसके आधार पर राजस्व निरीक्षक क्षेत्र रासेपुर/बेलहाबास ने जांच की। जांच में पाया गया कि बीबीपुर के गाटा संख्या 484 पर रामबचन के नाम से संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है, जबकि उनके भाई लोचन ने यह भूमि किरण पत्नी अनिल और सीमा पत्नी लाल जी को बैनामा कर दिया है।
लेखपाल सभाजीत राम पर आरोप है कि उन्होंने बिना सक्षम आदेश के उक्त विवादित भूखंड पर कब्जा परिवर्तन करा दिया, जो न केवल राजस्व परिषद, शासनादेश एवं उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि इससे क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका भी उत्पन्न हो गई। मामला वर्तमान में तहसीलदार (न्यायिक) की अदालत में विचाराधीन है और इसकी अगली सुनवाई 22 अगस्त को निर्धारित है।
इस बीच, 18 अगस्त को तहसील दिवस के दौरान जब लेखपाल से उच्च अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा, तो उन्होंने सभागार में कहा कि मैंने कई बार कब्जा करवाया है, जो करना है कर लीजिए, मैं देख लूंगा। यह टिप्पणी कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ मानी गई। निलंबन अवधि में सभाजीत राम को वित्तीय हस्तपुस्तिका के प्रावधानों के तहत निर्वाह भत्ता दिया जाएगा तथा उन्हें प्रतिदिन राजस्व निरीक्षक कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
No comments