बच्चों से अखिलेश यादव के समर्थन में गाने पर डांस, शिक्षक निलंबित
आजमगढ़ : कोयलसा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए गाने बजाये जा रहे हैं। जिसपर बच्चे ठुमके लगा रहे हैं और सहायक अध्यापक तालियां बजाकर उनको उत्साहित कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने आपत्ति दर्ज कराते हुए डीएम से शिकायत की है। मामला संज्ञान में आते ही ठुमके लगवाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षा क्षेत्र कोयलसा में प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां देशभक्ति के गीत की जगह अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और पीडीए के प्रचार-प्रसार वाले गीत बजाए गए और छात्र उसी पर डांस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विद्यालय के सहायक अध्यापक सुनील यादव डांस कर रहे बच्चों को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वे बच्चों की प्रस्तुति पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते भी दिखे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से संबंधित अध्यापकों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल निलंबन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का संदेश राष्ट्रप्रेम और सम्मान का होता है, लेकिन विद्यालय की इस हरकत ने पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सहायक अध्यापक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। जिसपर बीएसए राजीव पाठक ने संबंधित सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा को सौंपी गई है। संबंधित सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
No comments