Breaking Reports

सांसद-विधायक के लापता पोस्टर से सियासी बवाल, बदहाल सड़कों को लेकर फूटा गुस्सा



आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद बाजार में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज और स्थानीय विधायक आलमबदी आजमी के ‘लापता’ पोस्टर लगाए जाने से सियासी हलचल मच गई। पोस्टर में दोनों जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र की अनदेखी करने और जनता से दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी मुताबिक यह विवाद कजराकोल और लाहिडीह मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर खड़ा हुआ है। लंबे समय से स्थानीय लोग सड़क मरम्मत और निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान न होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय सांसद और विधायक ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

 वहीं, मामले में सपा विधायक आलमबदी आजमी के प्रतिनिधि ने सफाई देते हुए कहा कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव प्रमुख सचिव को सौंपा जा चुका है। हमें आश्वासन मिला है कि अगले सत्र में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उधर, इस पोस्टर लगने की घटना से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल और चर्चा तेज हो गई है। फिलहाल, पोस्टर लगाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पूरे इलाके में चर्चा गर्म है।

No comments