Breaking Reports

गर्लफ्रेंड से मिलने के बहाने मांगी बाइक, फिर दोस्तों संग किया कांड...



आजमगढ़ : फूलपुर थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को डाकघर के पोस्ट मास्टर से हुई लूट की घटना का खुलासा किया। घटना 18 अगस्त को मुड़ियार से चितरावल रोड पर हुई थी। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया। मौके से एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचा, कारतूस, बाइक, मोबाइल, नकदी व पोस्ट मास्टर का आधार-पैन कार्ड समेत लूट का पूरा बैग बरामद किया। घायल बदमाश के अनुसार घटना वाले दिन वह गर्लफ्रेंड से मिलने के बहाने जिम में आए युवक से बाइक मांगकर ले गया था।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फूलपुर के मुड़ियार गांव में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए फूलपुर कोतवाल सच्चिदानन्द यादव समेत कुल 12 सदस्यीय टीम लगाई गई थी। बताया कि प्रभारी सच्चिदानन्द यादव पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात जगदीशपुर पुलिया पर गश्त कर रहे थे। 

मुखबिर से सूचना मिली कि पोस्ट मास्टर लूटकांड में शामिल बदमाश सफेद अपाचे बाइक से किसी बड़ी वारदात की फिराक में फूलपुर की तरफ आएंगे। पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में सरायमीर थाना क्षेत्र के रौजाअली अस्कान (पठान टोला) निवासी बदमाश सलीम के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से पुरानी मिर्चा मंडी, कस्बा फूलपुर निवासी अंश मौर्या को पकड़ लिया, जबकि तीसरा साथी सरायमीर थाना क्षेत्र के मीरहसनपुर गांव निवासी बदमाश ऋषभ कश्यप फरार हो गया। 

डाकघर पोस्ट मास्टर लूटकांड में गिरफ्तार व घायल बदमाश सलीम ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों अंश मौर्या और ऋषभ कश्यप के साथ मिलकर असलहे के बल पर छोटी-मोटी चोरी और लूट की वारदात करता रहा है। उसने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव निवासी उसका दोस्त अरफात मिला और बताया कि उसके गांव के डाकघर का मुंशी रोजाना कैश लेकर साइकिल से आता-जाता है। उसने कहा कि यदि उसके साथ लूट की जाए तो एक से दो लाख रुपये तक मिल सकते हैं। अरफात ने खुद उन्हें रास्ता दिखाकर रेकी कराई थी। 

सलीम ने बताया कि 18 अगस्त को जब डाकघर का मुंशी कैश लेकर मुड़ियार से गुजर रहा था, तो वे लोग आम के बाग के पास पहुंचे और उसका बैग छीनकर भाग निकले। बैग में करीब आठ हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, अंगूठा स्कैनिंग डिवाइस और डाकघर से जुड़े कुछ कागजात मिले थे।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बरामद अपाचे मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर सलीम ने बताया कि वह जिम में आने वाले युवकों से किसी न किसी बहाने बाइक मांग लेता है और उसी से वारदात करता है। यह मोटरसाइकिल भी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया गांव निवासी दीपक कुमार की है, जिसे उसने गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के बहाने मांगा था।

No comments