Breaking Reports

बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस और श्रम विभाग का संयुक्त अभियान, ढाबों और गैराजों पर छापा मारकर 11 बच्चों को कराया मुक्त



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति और बंधुआ मजदूरी के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।

संयुक्त टीम ने मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप और गैराजों पर चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान कुल 11 नाबालिग बच्चों को श्रम कार्य में लगे हुए पाया गया। बच्चों को मौके पर परिजनों के सुपुर्द करते हुए चेतावनी दी गई कि उन्हें दोबारा किसी भी प्रकार के श्रम में न लगाया जाए। इसके साथ ही, जिन प्रतिष्ठानों में ये बच्चे कार्यरत पाए गए, उनके सेवायोजकों को श्रम अधिनियम उल्लंघन के तहत नोटिस जारी किए गए।

टीम ने दुकानदारों और आम जनता को बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। स्थानीय प्रतिष्ठानों पर पोस्टर चस्पा किए गए और लोगों को सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई:

📞 108 (एम्बुलेंस)

📞 112 (पुलिस सहायता)

📞 1098 (बाल हेल्पलाइन)

📞 1090 (वीमेन पॉवर लाइन)

📞 1930 (साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग)

📞 181 (महिला हेल्पलाइन)

📞 1076 (CM हेल्पलाइन)

No comments