शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: आजमगढ़ में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल की कक्षाएं सील
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के सामने स्थित करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की कक्षाओं को सील कर दिया। यह कार्रवाई स्कूल के बिना मान्यता के संचालन की शिकायत मिलने के बाद की गई। छापेमारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।
सूत्रों के अनुसार, करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल को पहले भी मान्यता प्राप्त करने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने विभागीय निर्देशों की अनदेखी की। लगातार शिकायतें मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए यह छापेमारी की। छापे के दौरान स्कूल में पढ़ाई जारी थी, जिसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन शिक्षा नियमों का घोर उल्लंघन है, और इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि स्कूल की गतिविधियों की विस्तृत जांच जारी है। संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमों का पालन करते हुए जल्द से जल्द मान्यता प्राप्त करें। यदि निर्देशों की अवहेलना जारी रही तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अन्य स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग की ओर से यह संकेत भी दिया गया है कि आने वाले दिनों में ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई और तेज होगी।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का दाखिला केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही कराएं। उन्होंने कहा कि अवैध स्कूलों में पढ़ाई न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि बच्चों के भविष्य के लिए भी जोखिमभरा हो सकता है।

No comments